Thursday, November 25, 2021
अखंड ज्योति
1. क्या स्वप्न मन का विरेचन हैं ?
2. आप स्थूल दृष्टि से पत्थर देखते हैं मैं आस्था की दृष्टि से शक्तिपुंज देखता हूँ |
3. आजादी के बाद जनसंख्या ३ गुना बढ़ चुकी हैं और प्रतिव्यक्ति पानी की उपलब्धता 5177 cu लीटर से घटकर 1545 cu लीटर हो गयी हैं |
4. दुनिया की 2.4 % भूमि पर दुनिया 18% आबादी रहती हैं और उन्हें पिलाने के लिए दुनिया का 4% पानी ही हैं |
5. नियम -- शौच (गंदगी, देहासक्ति ) , संतोष (असंतोष), तप (जड़ता ) , स्वाध्याय (मूढ़ता ) , ईश्वर प्रणिधान (ईश्वर विमुखता)
6. यम -- सत्य (झूठ), अहिंसा (हिंसा), अस्तेय (क्रोध), ब्रह्मचर्य (इन्द्रिय असंयम, व्यभिचार), अपरिग्रह (लोभ)
7. सर्व धर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं वज्र
8. जिन लोगो को आलोचना करने की आदत होती हैं उनका आत्मविश्वास तेजी से घटता जाता हैं
9. कष्टमय जीवन के लिए अपने आप को ख़ुशी ख़ुशी प्रस्तुत करना यही तप का मूल हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)