Friday, September 17, 2021
अनुस्वार / अनुनासिक
अनुस्वार - वणों के उच्चारण में यदि हवा केवल नाक से निकले |
अनुस्वार के रूप बिंदु का प्रयोग बकया जाता है।
• वर्णो के स्थान पर इसका प्रयोग बकया जाता है।जैसे-
गंगा डंडा संतुष्ट
• यदि शब्द में पंचाक्षर दुबारा आ जाता हैं तो पंचाक्षर को उसी रूप में लिखना चाहिए
जैसे सम्मेलन, सम्मान
• पंचम वर्ण के बाद य र ल व तथा ह आनेपर इन शब्दों में अनुस्वार का प्रयोग नही िंहोता।
जैसे-मान्यवर, तुम्हारा आबद ।
• श ष स ह के पूर्व पंचाक्षर आनेपर अनुस्वार का ही प्रयोग होता है, पंचाक्षर का नही |
जैसे दंश संहार
• सम् उपसर्ग के उपरांत अन्तस्थ या ऊष्म वर्ण आनेपर म् अनुस्वार में ही परिवर्तित हो जाता है।
जैसे सम्+वाद =सिंवाद, सम्+ यम = संयम
अनुनासिक - जिन वणों का उच्चारण नाक और मुँह दोनों मिलकर किया जाता हैं।
चाँद पाँच काँटा
अनुनासिक स्वरो के प्रयोग में ध्यान देने योग्य बातें –
• जिन स्वरों अथवा उनकी मात्रओ का कोई भी हिस्सा शिरोरेखा के ऊपर निकलता है, वहाँ अनुनासिक के लिए केवल बिंदु का प्रयोग किया जाता हैं
गोंद गेंद
• अनुनासिकता का प्रयोग आरम्भ मध्य अंत कही भी हो सकता हैं | हँसी लहँगा कुआँ
हँस
हंस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment